Official Blog of Bihar Teacher Candidate's | Committed to Bihar Primary Teacher Recruitment

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

छठे चरण के तुरंत बाद सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर विभाग तैयारी में जुट गई है..डी०एल०एड० परीक्षा 2020 का परीक्षाफल देखें

छठे चरण के तुरंत बाद सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर विभाग तैयारी में जुट गई है..

शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव संजय ने बिहार बोर्ड को पत्र लिख कर डी.एल.एड. (D.El.Ed) शैक्षणिक सत्र 2019-21 परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग की हैं। जिसमें छठे चरण की शिक्षक बहाली को अपने अंतिम पड़ाव में बताते हुए कहा कि इसके तुरत बाद सातवें चरण की शिक्षक बहाली होनी हैं।


#डीएलएड_रिजल्ट_जल्द_जारी_करो कैंपेन सफल। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा d.El.Ed का परीक्षा फल जारी किया। प्रशिक्षणार्थी अपना परीक्षाफल वेबसाईट नीचे दिए गए लिंक पे देख सकते हैं पर देख सकते हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें