Official Blog of Bihar Teacher Candidate's | Committed to Bihar Primary Teacher Recruitment

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

बड़ी खबर : शिक्षा मंत्री ने योग्य अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देने का दिलाया भरोसा कहा - फरवरी मैं चौथे चरण की शिक्षक काउंसलिंग कराई जाएगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देना हमारी प्राथमिकता..

#Brekingnews : 28 जनवरी के बाद शिक्षा विभाग सभी जिलों से काउंसलिंग रिपोर्ट लेगी , योग्य अभ्यर्थियों के साथ किसी भी हाल में नाइंसाफी ना हो इसका ध्यान रखते हुए फरवरी माह में "चौथा चरण" की शिक्षक काउंसलिंग की जायेगी - विजय कुमार चौधरी ;शिक्षा मंत्री


थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग के बाद शिक्षा विभाग सभी जिलों में शेष वैसे नियोजन इकाईयों की जानकारी लेगी जहां अब तक काउंसलिंग नहीं हो सकी है शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि योग्य अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी उनके नियोजन के लिए विभाग फरवरी में चौथे चरण के शिक्षक काउंसलिंग एक बार फिर से कराने जा रही है। जिससे पूर्व में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को ससमय नियुक्ति पत्र वितरण पर संसय दिख रहा है।


परंतु प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश सर ने साफ कहा है कि छठे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को ससमय नियुक्ति पत्र देना तथा सातवें चरण के शिक्षक बहाली की ओर तेजी से काम करना थी शिक्षा विभाग की प्रथम प्राथमिकता है।


28 जनवरी के थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग के बाद शिक्षा विभाग का काम ससमय नियुक्ति पत्र जारी करने और सातवें चरण के शिक्षक बहाली को ओर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करना हैं।

- रवि प्रकाश (प्राथमिक शिक्षा निदेशक)
#बिहार_शिक्षक_नियोजन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें