Official Blog of Bihar Teacher Candidate's | Committed to Bihar Primary Teacher Recruitment

बुधवार, 5 जनवरी 2022

राहत : कोरोना पाबंदियों का शिक्षक नियोजन पर नहीं पड़ेगा असर ; शिक्षा मंत्री बोलें शेड्यूल के अनुसार ही होगी काउंसेलिंग और नियुक्ति की प्रक्रिया।

कोरोना पाबंदियों का शिक्षक नियोजन पर नहीं पड़ेगा असर ; शिक्षा मंत्री बोलें शेड्यूल के अनुसार ही होगी काउंसेलिंग और नियुक्ति की प्रक्रिया..


शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए निर्धारित शेड्यूल के दौरान काउंसेलिंग करायी जायेगी। सभी नियोजन इकाइयों को इस दिशा में पहले ही सचेत किया जा चुका है। काउंसेलिंग और नियोजन पत्र बांटने की कवायद गृह मंत्रालय की तरफ से उठाये गये प्रतिबंधात्मक कदमों से काउंसेलिंग और नियुक्ति प्रक्रिया को बाहर रखा गया है। लगभग 11 सौ नियोजन इकाइयों में काउंसेलिंग करायी जानी है. छठे चरण में प्राथमिक शिक्षक नियोजन की काउंसेलिंग 17 जनवरी से 28 जनवरी तक होनी है। चयनित प्राथमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र एक साथ कैंप लगा कर 25 फरवरी को बांटे जाने हैंमाध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों के चयन की नियोजन प्रक्रिया 10 जनवरी से 18 फरवरी तक पूरी होनी है। 18 फरवरी को नियुक्ति पत्र बाटें जाने हैं। हालांकि, विजय चौधरी ने साफ कर दिया है कि अगर वर्तमान उपायों से कोविड पर नियंत्रण नहीं हुआ, तो समय आने पर जरूरी कदम उठाये जायेंगे। फिलहाल नियोजन प्रक्रिया प्रतिबंधात्मक कदमों से बाधित नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें