Official Blog of Bihar Teacher Candidate's | Committed to Bihar Primary Teacher Recruitment

शनिवार, 22 जनवरी 2022

सातवें चरण के शिक्षक बहाली का इंतजार करने वाले सभी शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी : बिहार में लगभग 80000 शिक्षकों के पदों पर अगस्त में बहाली शुरू होगी.. आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जाने..


बिहार प्रारंभिक शिक्षक बहाली का छठा चरण मार्च में समाप्त होने को है छठे चरण के समाप्ति के बाद अगस्त में लगभग 80000 पदों के लिए सातवें चरण के बहाली शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि बहाली के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे बहाली सेंट्रलाइज्ड होगी और साथ ही सातवें चरण की बहाली में डोमिसाइल नीति लागू होगा


छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद सातवें चरण की प्रक्रिया शुरू होगी। छठे चरण में 90762 सीटों में आधी से अधिक सीट रिक्त रहने की संभावना है। पिछली बहाली प्रक्रिया शुरू हुए लगभग ढाई साल हो चुके हैं। रोस्टर के • हिसाब से सीटों का आकलन कर वेकेंसी जारी कर दी जाएगी। -संजय कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें