Official Blog of Bihar Teacher Candidate's | Committed to Bihar Primary Teacher Recruitment

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

बिहार प्रारंभिक शिक्षक बहाली : थर्ड चरण काउंसलिंग संबंधित अहम जानकारी जाने.. सारे डॉक्यूमेंट अभी तैयार कर लें ताकि इस बार मौका छूटे ना।

थर्ड काउन्सिलिंग के लिए आवश्यक प्रमाणपत्रों की सूची -
Twitter पर जुड़ें लिंक 👇


(क) मैट्रिक परीक्षा का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र,

(ख) इण्टरमीडिएट / 12वीं) परीक्षा का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र,

(ग) स्नातक का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र (जिनकी नियुक्ति स्नातक के आधार पर हो

(घ) प्रशिक्षण का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र

(ड) शिक्षक पात्रता परीक्षा का अंकपत्र

(च) आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र

(छ) आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए आवासीय प्रमाण पत्र, (ट) EWS से संबंधित प्रमाण पत्र (जिन पर लागू हो)

(ज) आय प्रमाणपत्र ( पिछड़ी जाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के लिए), 

(झ) स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी होने का प्रमाण पत्र (जिन पर लागू हो)

(ञ) दिव्यांगता प्रमाण पत्र (जिन पर लागू हो)

उपर्युक्त सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक योग्यता का मूल अंकपत्र लाना अनिवार्य होगा, किन्तु किसी योग्यता का मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में औपबंधिक प्रमाण पत्र (Provisional Certificate) मान्य होगा।

➡️ थर्ड काउंसलिंग में शामिल होने वाले सभी शिक्षक अभ्यर्थी नया जाति और निवास (अन्य EWS, नॉन क्रीमी लेयर; जिन पर लागू हो) प्रमाणपत्र बनवा लें साथ ही आवेदन के समय दिए गए भी सभी पुराने प्रमाणपत्र भी साथ रखें। 


➡️ काउंसलिंग के दौरान अभियार्थी अपना 6 फोटो, दो फाइल, काउंसलिंग पपत्र और  उपयुक्त सभी प्रमाणपत्र साथ अवश्य रखें।

➡️  थर्ड चरण शिक्षक काउंसलिंग का निर्धारित शेड्यूल ; 17 से 28 जनवरी तक होनी है काउंसलिंग की प्रक्रिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें