एर्नाकुलम रेलवे जंक्शन पर कुली का काम करने वाले श्रीनाथ ने रेलवे स्टेशन के फ्री वाईफाई से पढ़ाई करके सिविल सर्विस ज्वाइन किया..
श्रीनाथ मुन्नार के मूल निवासी हैं और एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते है। श्रीनाथ हमेशा अपने परिवार के बारे में सोचते थे और चाहते थे कि कैसे भी परिवार के भविष्य को बेहतर बनाया जाए। उनकी एक बेटी भी है, वह चाहते थे कि जैसा बचपन उन्होंगे झेला है वैसा उनकी बेटी के साथ ना हो।
एक दिन उनके मन में केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) परीक्षा देने का विचार आया, लेकिन वह जानते थे कि वह कोचिंग सेंटर की फीस नहीं दे पाएंगे। अतः उन्होंने एक तरकीब निकाली वे दिन भर आजीविका के लिए स्टेशन पर कुली का काम करने लगे और साथ ही स्टेेशन के फ्री वाईफाई से पढ़ाई करते थे। वे हमेशा पढ़े गए प्रश्नों को मन ही मन हल भी करते रहते थें।
वर्ष 2018 में उनकी ये मेहनत रंग लाई, श्रीनाथ अभी भू-राजस्व विभाग के विलेज फील्ड असिस्टेंट के रूप में कार्यरत हैं।
रेलवे के निःशुल्क WiFi से केरल में कुली का कार्य करने वाले श्रीनाथ के जीवन में एक बहुत बड़ा परिवर्तन आया है, स्टेशन पर उपलब्ध WiFi के उपयोग से उन्होंने तैयारी कर प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, मैं उनकी सफलता पर उन्हें बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता हूँ। pic.twitter.com/fiAErjO2x0
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 9, 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें