Official Blog of Bihar Teacher Candidate's | Committed to Bihar Primary Teacher Recruitment

शनिवार, 8 जनवरी 2022

रेलवे के निःशुल्क WiFi से पढ़कर केरल में कुली का कार्य करने वाले श्रीनाथ बने सिविल सर्विस अधिकारी..

एर्नाकुलम रेलवे जंक्शन पर कुली का काम करने वाले श्रीनाथ ने रेलवे स्टेशन के फ्री वाईफाई से पढ़ाई करके सिविल सर्विस ज्वाइन किया..

श्रीनाथ मुन्नार के मूल निवासी हैं और एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते है। श्रीनाथ हमेशा अपने परिवार के बारे में सोचते थे और चाहते थे कि कैसे भी परिवार के भविष्य को बेहतर बनाया जाए। उनकी एक बेटी भी है, वह चाहते थे कि जैसा बचपन उन्होंगे झेला है वैसा उनकी बेटी के साथ ना हो।

एक दिन उनके मन में केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) परीक्षा देने का विचार आया, लेकिन वह जानते थे कि वह कोचिंग सेंटर की फीस नहीं दे पाएंगे। अतः उन्होंने एक तरकीब निकाली वे दिन भर आजीविका के लिए स्टेशन पर कुली का काम करने लगे और साथ ही स्टेेशन के फ्री वाईफाई से पढ़ाई करते थे। वे हमेशा पढ़े गए प्रश्नों को मन ही मन हल भी करते रहते थें। 

वर्ष 2018 में उनकी ये मेहनत रंग लाई, श्रीनाथ अभी भू-राजस्व विभाग के विलेज फील्ड असिस्टेंट के रूप में कार्यरत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें