Official Blog of Bihar Teacher Candidate's | Committed to Bihar Primary Teacher Recruitment

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

बड़ी खबर : शिक्षा मंत्री ने योग्य अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देने का दिलाया भरोसा कहा - फरवरी मैं चौथे चरण की शिक्षक काउंसलिंग कराई जाएगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देना हमारी प्राथमिकता..

#Brekingnews : 28 जनवरी के बाद शिक्षा विभाग सभी जिलों से काउंसलिंग रिपोर्ट लेगी , योग्य अभ्यर्थियों के साथ किसी भी हाल में नाइंसाफी ना हो इसका ध्यान रखते हुए फरवरी माह में "चौथा चरण" की शिक्षक काउंसलिंग की जायेगी - विजय कुमार चौधरी ;शिक्षा मंत्री


थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग के बाद शिक्षा विभाग सभी जिलों में शेष वैसे नियोजन इकाईयों की जानकारी लेगी जहां अब तक काउंसलिंग नहीं हो सकी है शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि योग्य अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी उनके नियोजन के लिए विभाग फरवरी में चौथे चरण के शिक्षक काउंसलिंग एक बार फिर से कराने जा रही है। जिससे पूर्व में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को ससमय नियुक्ति पत्र वितरण पर संसय दिख रहा है।


परंतु प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश सर ने साफ कहा है कि छठे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को ससमय नियुक्ति पत्र देना तथा सातवें चरण के शिक्षक बहाली की ओर तेजी से काम करना थी शिक्षा विभाग की प्रथम प्राथमिकता है।


28 जनवरी के थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग के बाद शिक्षा विभाग का काम ससमय नियुक्ति पत्र जारी करने और सातवें चरण के शिक्षक बहाली को ओर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करना हैं।

- रवि प्रकाश (प्राथमिक शिक्षा निदेशक)
#बिहार_शिक्षक_नियोजन

शनिवार, 22 जनवरी 2022

सातवें चरण के शिक्षक बहाली का इंतजार करने वाले सभी शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी : बिहार में लगभग 80000 शिक्षकों के पदों पर अगस्त में बहाली शुरू होगी.. आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जाने..


बिहार प्रारंभिक शिक्षक बहाली का छठा चरण मार्च में समाप्त होने को है छठे चरण के समाप्ति के बाद अगस्त में लगभग 80000 पदों के लिए सातवें चरण के बहाली शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि बहाली के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे बहाली सेंट्रलाइज्ड होगी और साथ ही सातवें चरण की बहाली में डोमिसाइल नीति लागू होगा


छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद सातवें चरण की प्रक्रिया शुरू होगी। छठे चरण में 90762 सीटों में आधी से अधिक सीट रिक्त रहने की संभावना है। पिछली बहाली प्रक्रिया शुरू हुए लगभग ढाई साल हो चुके हैं। रोस्टर के • हिसाब से सीटों का आकलन कर वेकेंसी जारी कर दी जाएगी। -संजय कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव



गुरुवार, 20 जनवरी 2022

वर्ष 2022 में बिहार में आने वाले नई भर्तियों की सूची, शिक्षक बनने के है सर्वाधिक मौके..

बिहार में आने वाली है नौकरी की बहार , शिक्षक बनने के है सर्वाधिक मौके..
⭐वर्ष 2022 में आने वाली भर्तियों की सूची -⭐

➡️46,927- प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक की वेकेंसी आएगी

➡️35,500- हाईस्कूल शिक्षक की बहाली प्रक्रिया शुरू होंगी

➡️25,000- स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन, नर्स की नियुक्ति

➡️13, 120- नियुक्तियां बिहार कर्मचारी चयन आयोग (इंटर स्तरीय) करेगा

➡️10,000- बिहार पुलिस में सिपाही की बहाली होगी

➡️624- पशु चिकित्सक (वेटनरी डॉक्टर) नियुक्त किए जाएंगे

➡️3,500- तृतीय श्रेणी की वेकेंसी बीएसएससी निकालेगा

➡️47,000- शिक्षक प्रारंभिक स्कूलों में (कुल पद-90763) छठा चरण शिक्षक भर्ती

➡️17,000- शिक्षक उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में

➡️2,446- बिहार सब इंस्पेक्टर सार्जेंट और सहायक जेलर 

➡️1,474- कृषि विभाग में भरे जाएंगे

➡️794- 67वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा से बहाली

➡️2400- सरकारी आईटीआई के लिए इंस्ट्रक्टर की बहाली

➡️6,353- राजस्व कर्मी और सर्वेक्षण अमीन

➡️1000- 12 विश्वविद्यालयों को इस साल मिलेंगे सहायक प्रोफेसर

➡️291- वन एवं पर्यावरण विभाग में बहाली

➡️224- ईको पर्यटन संभाग में नौकरियां

➡️4638- सहायक प्रोफेसर की चल रही बहाली प्रक्रिया

➡️3,270- आयुष चिकित्सक के पद

➡️3,523- शारीरिक शिक्षा अनुदेशक (वैसे कुल पद-8386)

➡️1700- लैब टेक्निशयन

➡️100- खान निरीक्षक

➡️221- 31वीं बिहार न्यायिक सेवा

➡️69- जिला उद्योग परियोजना प्रबंधक

➡️533- सहायक अभियोजन अफसर

➡️373- अंकेक्षक पंचायती राज

➡️91- मोटरयान निरीक्षक

➡️2000- प्रोफेसर (तकनीकी)

➡️500- सीडीपीओ

➡️1000- सहायक प्रोफेसर

➡️सातवां चरण की शिक्षक भर्ती (अभी सीट निर्धारित नहीं)

अन्य महत्वपूर्ण खबरें पढ़े -




Bihar Teacher Candidate's Group के साथ जुड़िए है शिक्षक बहाली संबंधित सटीक जानकारी सबसे पहले पाए - 

Twitter Link - ट्विटर



Facebook Link - फेसबुक

छठे चरण के तुरंत बाद सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर विभाग तैयारी में जुट गई है..डी०एल०एड० परीक्षा 2020 का परीक्षाफल देखें

छठे चरण के तुरंत बाद सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर विभाग तैयारी में जुट गई है..

शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव संजय ने बिहार बोर्ड को पत्र लिख कर डी.एल.एड. (D.El.Ed) शैक्षणिक सत्र 2019-21 परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग की हैं। जिसमें छठे चरण की शिक्षक बहाली को अपने अंतिम पड़ाव में बताते हुए कहा कि इसके तुरत बाद सातवें चरण की शिक्षक बहाली होनी हैं।


#डीएलएड_रिजल्ट_जल्द_जारी_करो कैंपेन सफल। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा d.El.Ed का परीक्षा फल जारी किया। प्रशिक्षणार्थी अपना परीक्षाफल वेबसाईट नीचे दिए गए लिंक पे देख सकते हैं पर देख सकते हैं।




बुधवार, 19 जनवरी 2022

खुशखबरी : चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री ने दिलाया भरोसा ;कहा 25 फरवरी को ही नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा..19 जनवरी 2022 तक कुल 38,221 शिक्षक अभ्यर्थी चयनित हो चुके हैं.. 💐

फर्स्ट, सेकंड और थर्ड फेज के काउंसलिंग को मिलाकर 19 जनवरी 2022 तक कुल 38,221 शिक्षक अभ्यर्थी चयनित हो चुके हैं..


शिक्षा ने कल के बयान में कहा कि सरकार ने अभ्यर्थियों से जो वादा किया था, विषम परिस्थितियों के बावजूद उसे शिक्षा विभाग सफतापूर्वक पूर्ण करने की ओर अग्रसर है। चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया है कि सभी चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को तय समय पर 25 फरवरी को ही नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।


शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी ; जो नियोजन इकाइयों नगर निकाय में परिवर्तित हो गए है उनकी काउंसलिंग हेतु भी दिशा निर्देश दिए गए..

थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग के लिए  विस्तृत गाइडलाइन जारी - 

थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग शेड्यूल (17 से  28 जनवरी) -
➡️ काउंसिलिंग में गड़बड़ी मिली तो डीईओ 24 घंटे के अंदर दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे

➡️ काउंसिलिंग के लिए निर्धारित केंद्र पर अभ्यर्थी, नियोजन इकाई से संबंधित सभी प्रतिनिधि एवं प्रतिनियुक्त कर्मी के अलावा बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी।

➡️ नियोजन इकाई द्वारा वरीयता के अनुसार 10-10 अभ्यर्थी को क्रमवार नाम से पुकारा जाएगा। इसके लिए काउंसिलिंग स्थल पर माइकिंग की व्यवस्था रहेगी।

➡️ चयनित अभ्यर्थियों के सभी सर्टिफिकेट अगले कार्यदिवस पर शाम 4 बजे तक विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए वेबपोर्टल पर अपलोड करना है।

➡️ शिक्षक अभ्यर्थियों के चयन में आरक्षण रोस्टर का पालन हर हाल में करना है।

➡️ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए काउंसिलिंग के लिए केंद्र बड़े परिसर वाले जगहों पर करना है। काउंसिलिंग केंद्रों का सेनेटाइजेशन, आवश्यकता आधारित मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति, थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है।

➡️ पंचायत एवं प्रखण्ड के नवनियुक्त मुखिया / प्रमुख एवं नियोजन इकाई के सदस्य सचिव यदि नियोजन की प्रक्रिया में सहयोग नहीं कर रहे हों तो नियमावली में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई का प्रावधान है।

➡️ शिक्षक बहाली प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरा कराने के लिए काउंसिलिंग की हरेक गतिविधि की विडियोग्राफी की जायेगी

➡️ कोरोना को देखते हुए डीईओ काउंसलिंग केंद्रों की संख्या का निर्धारण डीएम की सहमति से करेंगे और इसकी सूचना एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

➡️ जिन पंचायतों का आंशिक भाग नए नगर पंचायत या नगर परिषद में सम्मिलित हो गया हो या जिन प्रखंडों के कुछ पंचायत नगर निकाय में शामिल हो गए हैं इसमें नियुक्ति प्रक्रिया विभाग के पत्र 7 जुलाई 2021 (नीचे दिए विभागीय आदेश) के अनुरूप होगी। 




बिहार : थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग संबंधित सभी जरूरी तैयारियां पूरी, कोरोना प्रोटोकॉल नियमों को सख्ती से पालन करते हुए 17से 28 जनवरी को अपने पूर्व निर्धारित समय से ही होगा काउंसलिंग.. जाने सभी जानकारी 👇

थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग संबंधित सभी जरूरी तैयारियां पूरी, कोरोना प्रोटोकॉल नियमों को सख्ती से पालन करते हुए 17से 28 जनवरी को अपने पूर्व निर्धारित समय से ही होगा काउंसलिंग.. जाने सभी जानकारी 👇

➡️थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग आयोजन के संबंध में सभी जिला पदाधिकारी को शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए..
#Counselling_Update

➡️ 17 से 28 जनवरी को होने वाले थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग के समास्याओं के निष्पादन के लिए विभागीय कंट्रोल रूम नंबर जारी - 0612 221 5181


➡️ शिक्षक नियोजन को लेकर बड़ी बैठक हुई, जिसमें सभी जिले के डीएम और शिक्षा पदाधिकारी जुड़े। बैठक में शिक्षा मंत्री ने 17 जनवरी से घोषित शेड्यूल के मुताबिक पारदर्शी तरीके से नियोजन कराने के निर्देश दिए। कोरोना नियमों के पालन करने के निर्देश दिए। 

➡️थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग की तैयारी हेतु सभी डीईओ डीपीओ की निर्देश जारी -


मंगलवार, 11 जनवरी 2022

चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन सूची 6 माह बाद तक भी nic पर नहीं अपलोड करने के विरोध में सीवान में जेपी चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सह भूख हड़ताल..

चयनित अभ्यर्थियों का चयन सूची अभी तक एनआईसी पोर्टल पर अपलोड नहीं करने के विरोध में अभ्यर्थी सिवान स्थापना कार्यालय के सामने जेपी चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सह भूख हड़ताल पर बैठे।

शनिवार, 8 जनवरी 2022

रेलवे के निःशुल्क WiFi से पढ़कर केरल में कुली का कार्य करने वाले श्रीनाथ बने सिविल सर्विस अधिकारी..

एर्नाकुलम रेलवे जंक्शन पर कुली का काम करने वाले श्रीनाथ ने रेलवे स्टेशन के फ्री वाईफाई से पढ़ाई करके सिविल सर्विस ज्वाइन किया..

श्रीनाथ मुन्नार के मूल निवासी हैं और एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते है। श्रीनाथ हमेशा अपने परिवार के बारे में सोचते थे और चाहते थे कि कैसे भी परिवार के भविष्य को बेहतर बनाया जाए। उनकी एक बेटी भी है, वह चाहते थे कि जैसा बचपन उन्होंगे झेला है वैसा उनकी बेटी के साथ ना हो।

एक दिन उनके मन में केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) परीक्षा देने का विचार आया, लेकिन वह जानते थे कि वह कोचिंग सेंटर की फीस नहीं दे पाएंगे। अतः उन्होंने एक तरकीब निकाली वे दिन भर आजीविका के लिए स्टेशन पर कुली का काम करने लगे और साथ ही स्टेेशन के फ्री वाईफाई से पढ़ाई करते थे। वे हमेशा पढ़े गए प्रश्नों को मन ही मन हल भी करते रहते थें। 

वर्ष 2018 में उनकी ये मेहनत रंग लाई, श्रीनाथ अभी भू-राजस्व विभाग के विलेज फील्ड असिस्टेंट के रूप में कार्यरत हैं।

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

बिहार शिक्षक बहाली : सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कराना अब आसान होगा, डिजिलॉकर को डिजिटल प्रमाणपत्र के रूप में मान्यता मिली।

यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों को डिजिलॉकर खातों में उपलब्ध डिग्री, अंकपत्रों और अन्य दस्तावेजों को वैध प्रमाणपत्रों के रूप में स्वीकार करने के निर्देश दिए..

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर जारी डिग्री, मार्कशीट जैसे शैक्षणिक दस्तावेजों को वैध माने जाने के आदेश दिए।

डिजिटल प्रमाणपत्र के रूप में डिजीलॉकर को मान्यता मिलने के बाद बिहार के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कराना आसान हो जायेगा।



बिहार प्रारंभिक शिक्षक बहाली : थर्ड चरण काउंसलिंग संबंधित अहम जानकारी जाने.. सारे डॉक्यूमेंट अभी तैयार कर लें ताकि इस बार मौका छूटे ना।

थर्ड काउन्सिलिंग के लिए आवश्यक प्रमाणपत्रों की सूची -
Twitter पर जुड़ें लिंक 👇


(क) मैट्रिक परीक्षा का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र,

(ख) इण्टरमीडिएट / 12वीं) परीक्षा का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र,

(ग) स्नातक का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र (जिनकी नियुक्ति स्नातक के आधार पर हो

(घ) प्रशिक्षण का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र

(ड) शिक्षक पात्रता परीक्षा का अंकपत्र

(च) आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र

(छ) आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए आवासीय प्रमाण पत्र, (ट) EWS से संबंधित प्रमाण पत्र (जिन पर लागू हो)

(ज) आय प्रमाणपत्र ( पिछड़ी जाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के लिए), 

(झ) स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी होने का प्रमाण पत्र (जिन पर लागू हो)

(ञ) दिव्यांगता प्रमाण पत्र (जिन पर लागू हो)

उपर्युक्त सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक योग्यता का मूल अंकपत्र लाना अनिवार्य होगा, किन्तु किसी योग्यता का मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में औपबंधिक प्रमाण पत्र (Provisional Certificate) मान्य होगा।

➡️ थर्ड काउंसलिंग में शामिल होने वाले सभी शिक्षक अभ्यर्थी नया जाति और निवास (अन्य EWS, नॉन क्रीमी लेयर; जिन पर लागू हो) प्रमाणपत्र बनवा लें साथ ही आवेदन के समय दिए गए भी सभी पुराने प्रमाणपत्र भी साथ रखें। 


➡️ काउंसलिंग के दौरान अभियार्थी अपना 6 फोटो, दो फाइल, काउंसलिंग पपत्र और  उपयुक्त सभी प्रमाणपत्र साथ अवश्य रखें।

➡️  थर्ड चरण शिक्षक काउंसलिंग का निर्धारित शेड्यूल ; 17 से 28 जनवरी तक होनी है काउंसलिंग की प्रक्रिया।

बुधवार, 5 जनवरी 2022

राहत : कोरोना पाबंदियों का शिक्षक नियोजन पर नहीं पड़ेगा असर ; शिक्षा मंत्री बोलें शेड्यूल के अनुसार ही होगी काउंसेलिंग और नियुक्ति की प्रक्रिया।

कोरोना पाबंदियों का शिक्षक नियोजन पर नहीं पड़ेगा असर ; शिक्षा मंत्री बोलें शेड्यूल के अनुसार ही होगी काउंसेलिंग और नियुक्ति की प्रक्रिया..


शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए निर्धारित शेड्यूल के दौरान काउंसेलिंग करायी जायेगी। सभी नियोजन इकाइयों को इस दिशा में पहले ही सचेत किया जा चुका है। काउंसेलिंग और नियोजन पत्र बांटने की कवायद गृह मंत्रालय की तरफ से उठाये गये प्रतिबंधात्मक कदमों से काउंसेलिंग और नियुक्ति प्रक्रिया को बाहर रखा गया है। लगभग 11 सौ नियोजन इकाइयों में काउंसेलिंग करायी जानी है. छठे चरण में प्राथमिक शिक्षक नियोजन की काउंसेलिंग 17 जनवरी से 28 जनवरी तक होनी है। चयनित प्राथमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र एक साथ कैंप लगा कर 25 फरवरी को बांटे जाने हैंमाध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों के चयन की नियोजन प्रक्रिया 10 जनवरी से 18 फरवरी तक पूरी होनी है। 18 फरवरी को नियुक्ति पत्र बाटें जाने हैं। हालांकि, विजय चौधरी ने साफ कर दिया है कि अगर वर्तमान उपायों से कोविड पर नियंत्रण नहीं हुआ, तो समय आने पर जरूरी कदम उठाये जायेंगे। फिलहाल नियोजन प्रक्रिया प्रतिबंधात्मक कदमों से बाधित नहीं है।

4 से 10 जनवरी तक शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव संजय सर छुट्टी पर रहेंगे।

4 से 10 जनवरी तक शिक्षा विभाग के प्रधान अपर सचिव संजय कुमार सर अपने ईलाज हेतु दिल्ली जा रहें है उनकी अनुपस्थिति में असंगबा चुबा आओ अतरिक्त प्रभार में रहेंगे।

सावधान : अगले 48 घंटे बिहार में शीत अलर्ट ⚠️ ; बिहार मौसम विभाग ने जारी किया आवश्यक दिशा निर्देश।

बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अगले दो दिन भी ठंड से निजात के आसार नहीं है। कई जगहों पर ठंड में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम की परिस्थतियों को देखते हुए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार से राज्य भर में सात जनवरी तक के लिये शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है।

शीत लहर के प्रकोप से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें पूरी जानकारी जानें ..

शीत लहर के लिए क्या करें और क्या न करें -

क्या करें

पहले -

• पर्याप्त सर्दियों के कपड़े लें। कपड़ों की कई परतें भी उपयोगी है । 

• आपातकालीन आपूर्तियाँ तैयार रखे ।

दौरान -

• जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें, ठंडी हवा के संपर्क आने से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें ।

• सूखा रहे । यदि गीला हो, तो शरीर की गर्मी के नुकसान को रोकने के लिए जल्दी से कपड़े बदलें ।

• दस्तानों पर मिट्टन्स को प्राथमिकता दें, मिट्टन्स ठंड से अधिक गर्मी और इन्सुलेशन रंग की उपस्थिति जैसे तुषार उपघात के लक्षणों के लिए देखें ।

• रेडियो को सुने, टीवी देखें, मौसम के अपडेट के लिए अखबार पढ़े ।

• नियमित रूप से गरम पेय पीयें।

• बुजुर्ग लोगों और बच्चों का ध्यान रखें।

• पानी का पर्याप्त भंडारण करें क्योंकि पाइप जम सकती है ।

• उंगलियों, पैर की उंगलियों, कान का पालि और नाक की नोक पर सुन्नता, सफेद या फीके

• तुषार उपघात से प्रभावित भाग को गुनगुने गर्म पानी में डाले न की बहुत गर्म पानी में

( शरीर के अप्रभावित भाग को छूने के लिए तापमान आरामदायक होना चाहिए) ।

अल्पताप (हाइपोथर्मिया) के मामले में -

• व्यक्ति को गर्म स्थान पर ले जाएँ और उसके कपड़े बदले ।

• त्वचा से त्वचा को सम्पर्क में लाकर, कंबल, कपड़े, तौलिया और चादर की सूखी परतों के साथ व्यक्ति के शरीर को गर्म करें ।

• शरीर के तापमान को बढ़ाने में मदद करने के लिए गर्म पेय पीने के लिए दें। शराब न दें।

• स्थिति बिघड़ने पर चिकित्सीय ध्यान दें ।

क्या न करें -

• शराब न पीये। यह आपके शरीर के तापमान को कम करता है ।

• तुषार उपघात वाली जगह मालिश न करें। इससे और अधिक नुकसान होता है । • कंपकंपी को नज़रअंदान न करें। यह एक महत्वपूर्ण पहला संकेत है कि शरीर गर्मी को रहा है और घर के अंदर जल्दी लौटने के लिए एक संकेत है।

कृषि में शीत लहर / धरातलीय तुषार के लिए क्या करें और क्या न करें -

क्या करें -

• फसलों को ठंड की चोट से बचाने के लिए शाम के समय हल्की और बारंबार सिंचाई / स्पीकलर सिंचाई करें सरकंडा / पुआल / पॉलिथीन शीट / बोरियों के साथ नये फल पौधों को ढ़क दें । छिद्रयुक्त पॉलिथीन बैग्ज के साथ केले के गुच्छों को ढक दें ।

• चावल की नर्सरी में : नर्सरी बेडस को रात के समय पॉलिथीन शीट से ढ़क दें और सुबह हटा दें । शाम को नर्सरी बेड में सिंचाई करें और सुबह पानी निकाल दें। • सरसों, राजमा और चना जैसी संवेदनशील फसलों को ठंड के हमले से बचाने के लिए, सल्फ्यूरिक एसिड 0.1% की दर से ( 1000 लीटर पानी में 1 लीटर सल्फ्यूरिक एसिड) या थियुरिया 500 पीपीएम की दर से (500 ग्राम थियुरिया 1000 लीटर पानी में) छिड़काव करें ।

• फरवरी के अंत तक या मार्च की शुरुआत में पौधों के प्रभावित हिस्सों की छंटाई करें । छांटे गए पौधों पर कॉपर फफूंदनाशकों का छिड़काव करें और सिंचाई के साथ एनपीके डालें।

क्या न करें -

• ठंड के मौसम में मिट्टी पर पोषक तत्व न डालें, खराब जड़ गतिविधियों के कारण पौधे पोषक तत्वों को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं । • मिट्टी न हिलाएं, ढीली सतह निचली सतह से गर्मी के प्रवाह को कम करती है

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर का किया खण्डन !! अन्य कई बड़े नेता संक्रमण के चपेट में..

कोरोना का थर्ड वेव तेजी से बढ़ रहें है..

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी वर्तमान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी; जेडीयू के कई बड़े नेता ललन सिंह, अशोक चौधरी, कई अन्य कई नेता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
#BiharFightsCorona

एक कलक्टर ऐसा भी..बिना कुछ कहे सादगी से नालंदा को अलविदा कह गए डीएम योगेंद्र सिंह। रेलवे टिकट काउंटर पर खुद लाइन में लगकर टिकट लिए और अकेले ही ट्रेन से रवाना हो गए।

नालंदा के 37वें डीएम रहे योगेंद्र सिंह की सादगी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। बिना ताम-झाम के जिला को अलविदा कह गए। फेयरवेल पार्टी को शालीनता से मना किया,हाथ में ट्राली बैग व बाडीगार्ड को नए डीएम के साथ रहने की बात कह एक आम पब्लिक की तरह लाइन में लगकर ट्रेन का टिकट लिया और श्रमजीवी ट्रेन में बैठकर पटना की ओर रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त तरणजोत सिंह को प्रभार दिया,सिम डीडीसी को दिया और वे अपने नये पदस्थापना वाले जिला समस्तीपुर के लिए निकल पड़े। नालंदा जिला गठन के बाद योगेंद्र सिंह 37वें जिलाधिकारी थे। लेकिन स्थानांतरण के बाद जिस तरह वे नालंदा से रवाना हुए ,शायद ऐसा किसी डीएम के कार्यकाल में देखने को नहीं मिला।



प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे डीएम ने कर्मियों को अपनी गाड़ी लगाने कहा वह भी बगैर अंगरक्षक एक ट्रॉली लेकर अपनी गाड़ी में बैठे और सीधे बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंचे और अकेले पटना के लिए रवाना हो गये। रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ने आये सैकड़ों लोग यह देखकर स्तब्ध थे कि स्थानांतरण के बाद किस सादगी के साथ योगेंद्र सिंह ने जिला को अलविदा कहा। बता दें कि योगेंद्र सिंह 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है। सबसे पहले पटना सिटी के एसडीओ, बेतिया के उप विकास आयुक्त और शेखपुरा के जिलाधिकारी रह चुके है। उत्तर प्रदेश के उन्नांव जिले के हरिपुर के रहने वाले योगेंद्र सिंह की पहचान जिले में एक तेजतर्रार व विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहने वाले अधिकारी के रूप में रही। ज़ू सफारी के फाइनल टच देने तक मे इनका अहम योगदान रहा। वे लगभग 35 महीने तक नालंदा के डीएम के रूप में रहे।

कुहासे के कारण कार की तेज लाइट में भी विजिबिलिटी मुश्किल से 50 मीटर तक ही। रात में सफर करने से बचे ; सुरक्षित रहें।

तेज कुहासे के कारण रात्रि में वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है। तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा हैं। हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। घर के अंदर रहने की कोशिश करें। अपने दरवाजे और खिड़कियां बंद करें। बढ़ती ठंड में खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

लॉकडाउन नहीं, पर बिहार में नाइट कर्फ्यू लागू। बिहार में 21 जनवरी तक 8वीं तक के सभी स्कूल बंद। कई अन्य पाबंदियां भी लागू.. पूरा जानें। 👇

क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की आज दिनांक 4 जनवरी 2022 को हुई बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया। राज्य में नाइट कर्फ्यू 6 जनवरी से 21 जनवरी तक लागू रहेगा। जो रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके अलावे सभी जिम मॉल और पार्कों को बंद करने का फैसला लिया गया है।आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी। रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगी। वहीं 9-12वीं की क्लास, कोचिंग एवं सभी कॉलेज 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे। कक्षा 8 तक के सभी क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे। सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50% उपस्थित के साथ खुलेंगे। सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बंद रहेंगे।सिनेमा हॉल/ जिम/पार्क/ क्लब/ स्टेडियम/ स्वीमिंग पूल पूरी तरह बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे।शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी। सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। वही शॉपिंग मॉल पूरी तरह से बंद रहेंगे। बिहार में 21 जनवरी तक 8वीं तक के सभी स्कूल बंद। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सीएम नीतीश कुमार जी का जनता दरबार और समाज सुधार अभियान स्थगित किया गया।

सोमवार, 3 जनवरी 2022

बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम एवं मोबाइल नंबर

बिहार सरकार, शिक्षा विभाग
1. पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री अमित कुमार 
फोन नंबर - 8544411731

2. नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री केशव प्रसाद
फोन नंबर - 8544411662

3 . गया जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री राजदेव राम
फोन नंबर - 8544411293

4. जहानाबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्रीमति रौशन आरा
फोन नंबर - 8544411391

5. अरवल जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री यदुवन्त राम
फोन नंबर - 8544411002

6. औरंगाबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री संग्राम सिंह
फोन नंबर - 8544411020

7. नवादा जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री संजय कुमार चौधरी
फोन नंबर - 8544411702

8. आरा जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री प्रेमचन्द
फोन नंबर - 8544411148

9. बक्सर जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री अमर भूषण
फोन नंबर - 8544411179

10. रोहतास जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री संजीव कुमार
फोन नंबर - 8544411806

11. कैमूर जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री सुर्यनारायण
फोन नंबर - 8544411411

12. मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी - मो० मुस्तफा हुसैन मंसूरी
फोन नंबर - 8544411632

13. वैशाली जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री समर बहादुर सिंह
फोन नंबर - 8544412079

14. सीतामढ़ी जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री सचीन्द्र कुमार
फोन नंबर - 8544411984

15. पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री अवधेश कुमार सिंह
फोन नंबर - 8544411248 ; 9470003193

16. पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री विनोद कुमार विमल
फोन नंबर - 8544412113

17. सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री अजय कुमार
फोन नंबर - 8544411907 ; 9430979194

18. सिवान जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री मिथलेश कुमार
फोन नंबर - 8544412018

19. गोपालगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री राजकुमार शर्मा
फोन नंबर - 8544411336

20. दरभंगा जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री विभा कुमारी
फोन नंबर - 8544411207

21. मधुबनी जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री नसीम अहमद
फोन नंबर - 8544411569

22. समस्तीपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री मदन राय
फोन नंबर - 8544411867 ; 8051389311

23. सहरसा जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री जयशंकर प्रसाद ठाकुर
फोन नंबर - 8544411842

24. मधेपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री विरेन्द्र नारायण
फोन नंबर - 8544411538

25. सुपौल जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री सुरेन्द्र कुमार
फोन नंबर - 8544412053 ; 9939677633

26. पूर्णियाँ जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री श्याम बाबु राम
फोन नंबर - 8544411773

27. अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री राजकुमार
फोन नंबर - 8544412208

28. कटिहार जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री कामेश्वर प्रसाद गुप्ता
फोन नंबर - 8544411441

29. भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री संजय कुमार
फोन नंबर - 8544411115

30. बाँका जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री पवन कुमार
फोन नंबर - 8544411049

31. मुंगेर जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री दिनेश कुमार चौधरी
फोन नंबर - 8544411606

32. शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री रंजीत पासवान
फोन नंबर - 8544411948

33. लखीसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्रीमती अश्वनी कुमार
फोन नंबर - 8544411516

34. जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री कपिलदेव तिवारी
फोन नंबर - 8544411368

35. खगड़िया जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री कृष्ण मोहन ठाकुर
फोन नंबर - 8544411472

36. बेगुसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी - श्री रजनीकांत प्रवीण
फोन नंबर - 8544411075


Araria Ashok kumar mishra District Education Officer 8544412208 deoararia.edn@gmail.com
Araria SRI S.K. GUPTA DPO 9431664052 dpoararia@rediffmail.com

Arwal America Prasad District Education Officer 8544411002 deoarwal.edn@gmail.com
Arwal SRI MITILESH KUMAR DPO 9162164184 dpoarwal.edn@rediffmail.com

Aurangabad Md. Alim District Education Officer 8544411020 deoaurangabad.edn@gmail.com
Aurangabad SRI JAWAHAR PRASAD DPO 8544411021 dpoaurangabad.edn@rediffmail.com

Banka Anil Kumar Sharma District Education Officer 8544411048 deobanka.edn@gmail.com
Banka SRI DEO NARAYAN PANDIT DPO 9430725649 dpobanka.edn@rediffmail.com

Begusarai Shyam Babu Ram District Education Officer 8544411075 deobegusarai.edn@gmail.com
Begusarai SRI SHYAM BABU RAM DPO 9473093154 dpobegusarai.edn@rediffmail.com

Bhagalpur Madhusudan Paswan District Education Officer 8544411115 deobhagalpur.edn@gmail.com
Bhagalpur SRI PHULBABU CHOUDHARY DPO 9199629999 dpobhagalpur.edn@rediffmail.com

Bhojpur Surya Narayan District Education Officer 8544411148 deobhojpur.edn@gmail.com
Bhojpur SRI UPENDRA KUMAR SINGH DPO 9507763088 dpobhojpur.edn@rediffmail.com

Buxar Sanjay Kumar Singh District Education Officer 8544411179 deobuxor.edn@gmail.com
Buxar SRI RAMESHWAR SINGH DPO 9431434717 dpobuxar.edn@rediffmail.com

Darbhanga Om Prakash Regional Deputy Director 8544412181 rdddarbhanga.edn@gmail.com
Darbhanga Mahesh Prasad Singh District Education Officer 8544411207 deodarbhanga.edn@gmail.com
Darbhanga SRI MAHESH PD. SINGH DPO 9572275762 dpodarbhanga.edn@rediffmail.com

E. Champaran Iftekhar Ahmad District Education Officer 8544411248 deoechamparan.edn@gmail.com
E. Champaran SRI BHIM RAM KUMAR DPO 9431472215 dpoechamparan.edn@rediffmail.com

Gaya Md. Mustafa Hussain Mansoori District Education Officer 8544411293 deogaya.edn@gmail.com
Gaya SRI B.RAM DPO 9430841920 dpogaya.edn@rediffmail.com

Gopalganj Akhileshwar Prasad District Education Officer 8544411336 deogopalganj.edn@gmail.com
Gopalganj SRI SANJAY KUMAR DPO 9430823174 dpogopalganj.edn@rediffmail.com

Jamui Vijay Kumar Himansu District Education Officer 8544411368 deojamui.edn@gmail.com
Jamui SRI RANJIT PASWAN DPO 9006217512 dpojamui.edn@rediffmail.com

Jehanabad Vidya Sagar Singh District Education Officer 8544411391 deojehanabad.education@gmail.com
Jehanabad SRI CHANDRA BHUSHAN LAL DPO 9431869473 dpojehanabad.edn@rediffmail.com

Kaimur Kameshwar Kamti District Education Officer 8544411411 deokaimur.edn@gmail.com
Kaimur SRI YADUVANSH RAM DPO 9431250115 dpokaimur.edn@rediffmail.com

Katihar Dinesh Chandra Dev District Education Officer 8544411441 deokatihar.edn@gmail.com
Katihar SRI AJAY KUMAR SINGH DPO 9934690681 dpokatihar.edn@rediffmail.com

Khagaria Suresh Sahu District Education Officer 8544411472 deokhagaria.edn@gmail.com
Khagaria SRI PRAMOD KUMAR DPO 9470668090 dpokhagaria.edn@rediffmail.com

Kishanganj Vishwanath Sah District Education Officer 8544411494 deokishanganj.edn@gmail.com
Kishanganj SRI D.K. JHA DPO 9431095554 dpokishanganj.edn@rediffmail.com

Lakhisarai Smt. Sunaina Kumari District Education Officer 8544411516 deolakhisarai.edn@gmail.com
Lakhisarai SRI VIJAY KUMAR MISHRA DPO 9835623905 dpolakhisarai.edn@rediffmail.com

Madhepura Ugresh Prasad Mandal District Education Officer 8544411538 deomadhepura.edn@gmail.com
Madhepura SRI NASIM AHMED DPO 9934927243 dpomadhepura.edn@rediffmail.com

Madhubani Sri Ram Kumar District Education Officer 8544411569 deomadhubani.edn@gmail.com
Madhubani SRI RABINDRA KR. MISHRA DPO 9934306149 dpomadhubani.edn@rediffmail.com

Munger Smt. Pratima Kumari Regional Deputy Director 8544412184 rddmunger.edn@gmail.com

Muzaffarpur Lalan Prasad Singh District Education Officer 8544411632 deomuzaffarpur.edn@gmail.com
Muzaffarpur SRI M.H. MANSOORI DPO 9431267837 dpomuzaffarpur.edn@rediffmail.com

Nalanda Manoj Kumar District Education Officer 8544411662 deonalanda.edn@gmail.com
Nalanda SRI A.KUMAR DPO 8540024109 dponalanda.edn@rediffmail.com

Nawada Suresh Choudhary District Education Officer 8544411702 deonawada.edn@gmail.com
Nawada SRI MITHILESH KUMAR SINHA DPO 9430225890 dponawada.edn@rediffmail.com

Patna Jyoti Kumar District Education Officer 8544411731 deopatna.edn@gmail.com
Patna SRI KESHO PRASAD DPO 9470668175 dpopatna.edn@rediffmail.com

Rohtas Mahendra Poddar District Education Officer 8544411806 deorohtas1.edn@gmail.com
Rohtas SRI DIWESH KR. CHOUDHARY DPO 9905833209 dporohtas1.edn@rediffmail.com

Saharsa Takiuddin Ahmad District Education Officer 8544411842 deosaharsa.edn@gmail.com
Saharsa SRI RAHUL CHANDRA MANDAL DPO 7631590688 dposaharsa.edn@rediffmail.com

Samastipur Satyendra Jha District Education Officer 8544411867 deosamastipur.edn@gmail.com
Samastipur SRI RAM CHANDRA MANDAL DPO 9931726657 dposamastipur.edn@rediffmail.com

Saran Jai Chandra Srivastava District Education Officer 8544411907 deosaran.edn@gmail.com
Saran SRI DILIP KUMAR SINGH DPO 9122971278 dposaran.edn@rediffmail.com

Sheikhpura Nand Kishore Ram District Education Officer 8544411948 deosheikhpura.edn@gmail.com
Sheikhpura SRI BAIDHNATH KUMAR DPO 8986163990 dposheikhpura.edn@rediffmail.com

Sheohar Md. Masleuddin District Education Officer 8544411966 deosheohar.edn@gmail.com
Sheohar SRI KAPILDEO TIWARI DPO 9470846080 dposheohar.edn@rediffmail.com

Sitamarhi Ram Chandra Mandal District Education Officer 8544411984 deositamarhi.edn@gmail.com
Sitamarhi SRI JAY SHANKAR PATHAK DPO 9430462125 dpositamarhi.edn@rediffmail.com

Siwan Chandra Shekhar Rai District Education Officer 8544412018 deosiwan.edn@gmail.com
Siwan SRI AMERICA PRASAD DPO 9431417686 dposiwan.edn@rediffmail.com

Supaul JagatPati Choudhary District Education Officer 8544412053 deosupaul.edn1@gmail.com
Supaul SRI AMAR BHUSHAN DPO 9955291852 dposupaul.edu@rediffmail.com

Vaishali Smt. Sangita Sinha District Education Officer 8544412079 deovaishali.edn@gmail.com
Vaishali SRI DINESH KUMAR CHOUDHARY DPO 8987363865 dpovaishali.edn@rediffmail.com

W. Champaran Harendra Jha District Education Officer 8544412113 deowchamparan.edn@gmail.com
W. Champaran SRI B.N. SINGH DPO 9939696748 dpowchamparan.edn@rediffmail.com

बिहार शिक्षक भर्ती वर्ष 2022

बिहार के युवाओं के लिए नया साल 2022 खुशियों वाला होगा। करीब सात विभागों में सवा दो लाख से अधिक पदों पर नियुक्तियां होंगी सबसे अधिक स्कूल से विवि तक के शिक्षकों के पद भरे जायेंगे।


• राज्य के प्रारंभिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 54,242 पदों पर नई बहाली होगी। इसमें 40, 518 प्रधान शिक्षक और 5338 प्रधानाध्यापक पद पर बहाली की पूरी कर ली जाएगी। मध्य विद्यालयों में 8386 सृजित पदों पर शारीरिक अनुदेशकों की बहाली नियोजन इकाइयों के माध्यम से होनी है। प्रारंभिक स्कूलों में खाली तकरीबन 44 हजार पदों तथा माध्यमिक विद्यालयों में रिक्तियों के हिसाब से शिक्षकों की बहाली की उम्मीद है।

• कृषि विभाग में डेढ़ हजार विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। इनमें प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक के पद शामिल हैं। फरवरी से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

• पशुपालन विभाग में 12 सौ पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने वाली है। रिक्तियां मांगी गई है। प्रस्ताव कर्मचारी चयन आयोग को शीघ्र भेजा जाएगा।

• नए साल में इंटर एवं स्नातक पास दो लाख सात हजार 132 छात्राओं को कन्या प्रोत्साहन राशि मिलेगी।