Official Blog of Bihar Teacher Candidate's | Committed to Bihar Primary Teacher Recruitment

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

बड़ी खबर : शिक्षा मंत्री ने योग्य अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देने का दिलाया भरोसा कहा - फरवरी मैं चौथे चरण की शिक्षक काउंसलिंग कराई जाएगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देना हमारी प्राथमिकता..

#Brekingnews : 28 जनवरी के बाद शिक्षा विभाग सभी जिलों से काउंसलिंग रिपोर्ट लेगी , योग्य अभ्यर्थियों के साथ किसी भी हाल में नाइंसाफी ना हो इसका ध्यान रखते हुए फरवरी माह में "चौथा चरण" की शिक्षक काउंसलिंग की जायेगी - विजय कुमार चौधरी ;शिक्षा मंत्री


थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग के बाद शिक्षा विभाग सभी जिलों में शेष वैसे नियोजन इकाईयों की जानकारी लेगी जहां अब तक काउंसलिंग नहीं हो सकी है शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि योग्य अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी उनके नियोजन के लिए विभाग फरवरी में चौथे चरण के शिक्षक काउंसलिंग एक बार फिर से कराने जा रही है। जिससे पूर्व में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को ससमय नियुक्ति पत्र वितरण पर संसय दिख रहा है।


परंतु प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश सर ने साफ कहा है कि छठे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को ससमय नियुक्ति पत्र देना तथा सातवें चरण के शिक्षक बहाली की ओर तेजी से काम करना थी शिक्षा विभाग की प्रथम प्राथमिकता है।


28 जनवरी के थर्ड फेज शिक्षक काउंसलिंग के बाद शिक्षा विभाग का काम ससमय नियुक्ति पत्र जारी करने और सातवें चरण के शिक्षक बहाली को ओर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करना हैं।

- रवि प्रकाश (प्राथमिक शिक्षा निदेशक)
#बिहार_शिक्षक_नियोजन

शनिवार, 22 जनवरी 2022

सातवें चरण के शिक्षक बहाली का इंतजार करने वाले सभी शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी : बिहार में लगभग 80000 शिक्षकों के पदों पर अगस्त में बहाली शुरू होगी.. आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जाने..


बिहार प्रारंभिक शिक्षक बहाली का छठा चरण मार्च में समाप्त होने को है छठे चरण के समाप्ति के बाद अगस्त में लगभग 80000 पदों के लिए सातवें चरण के बहाली शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि बहाली के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे बहाली सेंट्रलाइज्ड होगी और साथ ही सातवें चरण की बहाली में डोमिसाइल नीति लागू होगा


छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद सातवें चरण की प्रक्रिया शुरू होगी। छठे चरण में 90762 सीटों में आधी से अधिक सीट रिक्त रहने की संभावना है। पिछली बहाली प्रक्रिया शुरू हुए लगभग ढाई साल हो चुके हैं। रोस्टर के • हिसाब से सीटों का आकलन कर वेकेंसी जारी कर दी जाएगी। -संजय कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव



गुरुवार, 20 जनवरी 2022

वर्ष 2022 में बिहार में आने वाले नई भर्तियों की सूची, शिक्षक बनने के है सर्वाधिक मौके..

बिहार में आने वाली है नौकरी की बहार , शिक्षक बनने के है सर्वाधिक मौके..
⭐वर्ष 2022 में आने वाली भर्तियों की सूची -⭐

➡️46,927- प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक की वेकेंसी आएगी

➡️35,500- हाईस्कूल शिक्षक की बहाली प्रक्रिया शुरू होंगी

➡️25,000- स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन, नर्स की नियुक्ति

➡️13, 120- नियुक्तियां बिहार कर्मचारी चयन आयोग (इंटर स्तरीय) करेगा

➡️10,000- बिहार पुलिस में सिपाही की बहाली होगी

➡️624- पशु चिकित्सक (वेटनरी डॉक्टर) नियुक्त किए जाएंगे

➡️3,500- तृतीय श्रेणी की वेकेंसी बीएसएससी निकालेगा

➡️47,000- शिक्षक प्रारंभिक स्कूलों में (कुल पद-90763) छठा चरण शिक्षक भर्ती

➡️17,000- शिक्षक उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में

➡️2,446- बिहार सब इंस्पेक्टर सार्जेंट और सहायक जेलर 

➡️1,474- कृषि विभाग में भरे जाएंगे

➡️794- 67वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा से बहाली

➡️2400- सरकारी आईटीआई के लिए इंस्ट्रक्टर की बहाली

➡️6,353- राजस्व कर्मी और सर्वेक्षण अमीन

➡️1000- 12 विश्वविद्यालयों को इस साल मिलेंगे सहायक प्रोफेसर

➡️291- वन एवं पर्यावरण विभाग में बहाली

➡️224- ईको पर्यटन संभाग में नौकरियां

➡️4638- सहायक प्रोफेसर की चल रही बहाली प्रक्रिया

➡️3,270- आयुष चिकित्सक के पद

➡️3,523- शारीरिक शिक्षा अनुदेशक (वैसे कुल पद-8386)

➡️1700- लैब टेक्निशयन

➡️100- खान निरीक्षक

➡️221- 31वीं बिहार न्यायिक सेवा

➡️69- जिला उद्योग परियोजना प्रबंधक

➡️533- सहायक अभियोजन अफसर

➡️373- अंकेक्षक पंचायती राज

➡️91- मोटरयान निरीक्षक

➡️2000- प्रोफेसर (तकनीकी)

➡️500- सीडीपीओ

➡️1000- सहायक प्रोफेसर

➡️सातवां चरण की शिक्षक भर्ती (अभी सीट निर्धारित नहीं)

अन्य महत्वपूर्ण खबरें पढ़े -




Bihar Teacher Candidate's Group के साथ जुड़िए है शिक्षक बहाली संबंधित सटीक जानकारी सबसे पहले पाए - 

Twitter Link - ट्विटर



Facebook Link - फेसबुक